लेखनी कहानी -03-Jan-2022 आज नये संकल्प बनाएं
मंच को नमन🙏🙏
दिनांक
आज नये संकल्प बनाएं
आओ सबको गले लगाएं |
प्रेम सबसे करलें हम,
दिल से सबको अपनाएं हम ,
नफरत जहां से भूलाकर,
मन में जगह बनाए हम |
आज नये.................
शिक्षा सबकी एक समान हो,
गुरुओं का आदर सत्कार हो ,
किताबों से केवल न पढ़े सब,
सम्मान का सबसे व्यवहार हो |
आज नये........................
तम का अंधेरा हटा दें,
रोशनी के दीप जला दें,
बांध विश्वास की डोर,
द्वेष की भावना मिटा दें |
आज नये.......................
खुशियाँ बिखरे चारों तरफ,
रिश्तों पर जमे न बरफ,
गर्मजोशी से मिले सदा,
मुखौटा न हो हर तरफ |
आज नये......................
समाज को जागरूक बनाएं,
विश्व में एक नया आयाम बनाएं,
जख्म न दे हम किसी को,
प्यार को हम मरहम बनाएं |
आज नये.......................
कलम हम अपनी चलाकर,
युवाओं को जागरूक बनाकर,
भ्रष्टाचार को खत्म करें,
शंखनाद करें व्यथा मिटाकर |
आज नये.....................
प्रतियोगिता हेतु
शिखा अरोरा (दिल्ली)
Swati chourasia
03-Jan-2022 03:30 PM
Very beautiful 👌
Reply
Shikha Arora
03-Jan-2022 04:16 PM
Thank u ji🙏
Reply